उत्तराखण्डराज्य

मुख्यमंत्री धामी ने दोबाटा–मर्तोली सड़क निर्माण को दी मंज़ूरी, ₹84.12 लाख की स्वीकृति

वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर क्षेत्रवासियों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

पिथौरागढ़ 26 दिसंबर । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के दोबाटा से मर्तोली तक 3.02 किलोमीटर मोटर मार्ग के निर्माण के लिए ₹84.12 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस महत्वपूर्ण स्वीकृति से क्षेत्रवासियों की वर्षों से लंबित मांग पूरी हुई है और सीमांत क्षेत्र मर्तोली को सीधे सड़क सुविधा से जोड़ने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
सड़क निर्माण की स्वीकृति से मर्तोली सहित आसपास के गांवों में आवागमन सुगम होगा, जिससे स्थानीय लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाओं तक बेहतर पहुंच मिलेगी। साथ ही, इस मार्ग के बन जाने से पूरी घाटी में पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलने की संभावना है।
मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर सीमांत क्षेत्र मर्तोली एवं आसपास के गांवों के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया है। ग्रामीणों ने अपने आभार पत्र में कहा कि यह सड़क गांव के भविष्य को नई दिशा देगी और युवाओं को अपने क्षेत्र में ही रोजगार व आत्मनिर्भरता के अवसर उपलब्ध कराएगी। उनका मानना है कि इस सड़क के माध्यम से मुख्यमंत्री ने सीमांत गांव मर्तोली को मुख्यधारा से जोड़ने का सार्थक प्रयास किया है।
यह पहल रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने, सीमांत क्षेत्रों में विकास सुनिश्चित करने तथा गांवों को जीवंत बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगी। सड़क निर्माण से क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button