श्री महाकाल सेवा समिति ने पेड़ों को लोहे के ट्री गार्ड से कराया मुक्त

0
314

देहरादून 09 जून । महाराणा प्रताप जी की जयंती के उपलक्ष में आज मोहित नगर के छेत्र में लोहे की जालियों से जकड़े कई पेड़ों को मुक्त कराया गया, श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया की उनकी समिति कई सालों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे हैं, इसी के तहत आज मोहित नगर में पांच पेड़ों को लोहे के ट्री गार्ड से मुक्त कराया गया, और कई पेड़ों की जड़ों को सीमेंट से ढक दिया गया है । अगर समय से पेड़ों से ट्री गार्ड और सीमेंट को नहीं हटाया जाता तो वह बड़े होने पर ट्री गार्ड में ही जकड़े जाते हैं और कुछ समय बाद सूखने लगते हैं। श्री महाकाल सेवा समिति की मुहिम कई कॉलोनियों में सफल

रही, जिन क्षेत्रों में भी ट्री गार्ड से पेड़ों को मुक्त कराया गया है उन सभी क्षेत्र वासियों ने बताया कि वह पेड़ अब पहले से अच्छे घने हो रहे हैं और देखने में भी सुंदर लग रहे हैं , इस मुहिम में समिति के बालकिशन शर्मा, संजीव गुप्ता, हेमराज अरोड़ा, डॉ नितिन अग्रवाल, गौरव जैन, आयुष जैन, राहुल माटा,अंकुर मल्होत्रा, कृतिका राणा, अनुष्का राणा और छेत्रवासी केशर सिंह रावत, दीपक कुमार निमरनिया, , राहुल कुमार, छोटेलाल मौर्य उमेश भट्ट, राजेश आनंद ने अपनी सेवाएं दी।