लाखों की स्मैक सहित तीन गिरफ्तार

0
188

उधमसिंहनगर 07 जून । नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को कल देर शाम खासी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन नशा तस्करों को दबोच कर उनके पास से लाखों रूपये की 124 ग्राम स्मैक बरामद की है।
जानकारी के अनुसार बीती शाम थाना पुलभट्टा पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को बैगुल पुल के समीप बाइक सवार तीन संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब उन्हें रूकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 124 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम लखविन्दर सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी ग्राम सिरींजा थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर, सरताज पुत्र अकील अहमद निवासी नयागाव सिसैया थाना सितारगंज जिला उधम सिंह व स्वर्ण सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी ग्राम सिरोंजा थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर बताया। बताया कि बरामद स्मैक की खेप वह नानकमत्ता क्षेत्र से लाये थे जिसे वह किच्छा एंव पुलभड्डा क्षेत्र में बेचना चाहते थे। बहरहाल पुलिस ने उन्हे एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहंा से उन्हे जेल भेज दिया गया है। बरामद स्मैक की कीमत 5 लाख रूपये बतायी जा रही है।