लोकसभा चुनावों में फिर सच साबित हुई उत्तराखंड ज्योतिष रत्न डॉक्टर “दैवज्ञ” की भविष्यवाणी

0
132

देहरादून 04जून ।उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल “दैवज्ञ”की भविष्यवाणी एक बार फिर से लोकसभा चुनावों में सत्य साबित हुई है, उनकी भविष्यवाणी के अनुसार पक्ष विपक्ष के दावों की सचमुच हवा निकली है।
लंबी प्रतीक्षा के बाद आज पूरे देश में कई चरणों में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों के परिणाम लगभग घोषित हो चुके हैं ,*बड़ी बात यह है कि इस बार भी उत्तराखंड ज्योतिष रत्न डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई है, *मार्च में विभिन्न पोर्टल चैनलों एवं प्रिंट मीडिया में उनका बयान आया था, कि इन चुनावों में ना तो सत्ता पक्ष के नारे “अबकी बार 400 पार” और नहीं विपक्ष के नारे “300 पार” पर मोहर लगेगी बल्कि जनता का निर्णय भविष्य में दोनों के लिए कड़ी नसीहत देने वाला रहेगा।*वास्तव में जनता ने उनकी भविष्यवाणी के अनुरूप अद्भुत जनादेश दिया है।*
उत्तराखंड की यदि बात करें तो डॉक्टर “दैवज्ञ “ने दिसंबर में कह दिया था कि *गढ़वाल और हरिद्वार संसदीय क्षेत्र पर नाम बदल सकते हैं सचमुच वहां अनिल बलूनी और त्रिवेंद्र सिंह रावत को अप्रत्याशित रूप से टिकट मिला, फिर उन्होंने सांकेतिक भाषा में कहा था कि उत्तराखंड में अवश्य राम जी की कृपा रहेगी और सचमुच बीजेपी पांचो सीटों पर चुनाव जीत गई है।*
अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉक्टर दैवज्ञ ने यह भी संकेत दिया था ,कि उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सत्ता पक्ष को निराशा हाथ लग सकती है, जबकि मध्य प्रदेश में विपक्ष को करारी हार का सामना करना पड़ सकता है, *कुल मिलाकर केंद्र में सरकार बनाने के पक्ष विपक्ष के दावों के साथ-साथ हमेशा की तरह इस बार भी डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल “दैवज्ञ “की निरंतर सच हो रही भविष्यवाणियों की भी पूरे देश में चर्चा हो रही है।*