हरित यात्रा के तहत ब्रिगेडियर ने सैन्य अफसरों के साथ किया पौधा रोपण

0
81

रानीखेत 14 मई । मां प्रकृति फाउंडेशन की निरंतर चल रही देशव्यापी मुहीम के चलते रानीखेत में कुमांऊ रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर एस के यादव ने अपने सैन्य अफसरों संग फलदार पौधा रोपण किया। प्रदेश में लगातार धधक रहे जंगलों के चलते फाउंडेशन ने यह मुहीम पूरे देश में चलाने का बीड़ा उठाया है।
गौरतलब है कि जहां एक तरफ सैन्य कार्रवाही के तहत जंगलों में लगी आग को बुझाने में सेना लगी है वहीं दूसरी ओर कुमांऊ रेजिमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर यादव ने अपने सैन्य अफसरों के साथ पौधा रोपण कर यह सन्देश दिया कि जंगल की आग की भरपाई अधिक से अधिक पौधा रोपण कर की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि यह आवश्यक नहीं है कि सेना सेना में रहकर ही देशभक्ति की जा सकती है। आप समाज और प्रकृति बचाव के साथ शुद्ध पर्यावरण बनाने के लिए पौधा रोपण कर अपनी देशभक्ति को साबित कर सकते हैं। इस दौरान मां प्रकृति फाउंडेशन के संयोजक दिलीप शर्मा व आदेश शर्मा भी मौजूद रहे।