सीजन शुरू होते ही मसूरी पर्यटकों से गुलजार

0
280

मसूरी 10 मई । मैदानी क्षेत्रों में गर्मी और उमस लोगों के पसीने छुड़ा रही है। इससे निजात पाने के लिए ज्यादातर लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। इस सप्ताहंत मसूरी में पर्यटकों का खूब जमघट लगने वाला है। गुरुवार शाम तक मसूरी के होटल व गेस्ट हाउस में करीब 55 प्रतिशत आक्यूपेंसी पहुंच गई है।
पर्यटक सीजन में हर साल देश के विभिन्न क्षेत्रों से पर्यटक मसूरी पहुंचते हैं। पर्यटक यहां माल रोड, चार दुकान, कैंपटी फाल, गनहिल के अलावा आसपास के पर्यटक स्थलों बुरांसखंडा, काणाताल, धनोल्टी का भी रुख करते हैं। यहां के मौसम की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यहां गर्मियों में भी सर्दियों का एहसास होता है। गुरुवार को बाजार और पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की खूब चहल-पहल रही।
माल रोड पर रात तक रौनक बनी रही। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के अनुसार, गुरुवार शाम तक मसूरी में होटलों में पर्यटक आक्यूपेंसी 50 से 55 प्रतिशत हो चुकी है। ऐसे में सप्ताहंत पर मसूरी पर्यटकों से पूरी तरह से पैक होने की उम्मीद है। इन दिनों मसूरी में लायंस क्लब के तीन मंडलों की कांफ्रेंस भी हो रही है, जिसमे लगभग एक हजार प्रतिनिधि आए हैं।