न्यु दून ब्लोशम स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा नव्या मित्तल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया स्कूल का नाम रोशन

0
77

देहरादून 07 मई ।“न्यू दून ब्लोशम” स्कूल की कक्षा 10 मे पढने वाली छात्रा नव्या मित्तल जिसने बिना कोचिंग के केवल स्कूल मे पढाने वाली शिक्षिकाओ के कुशल निर्दशन मे 97% अंक प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ-साथ स्कूल का नाम रोशन कर दिया ।परिक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जब नव्या मित्तल ने स्कूल निदेशक मीनाक्षी दीक्षित का मुंह मीठा कराया तो निदेशक और उनके साथ मौजूद प्रधानाचार्य प्रतिभा शर्मा सहित हैड मिस्ट्रेस सीमा मोहन ने भी नव्या को आशिर्वाद देते हुए लड्डू खिलाया। स्कूल निदेशक के पूछने पर नव्या ने बताया कि वह भविष्य मे डाक्टर बनना चाहती है जिसके लिए उसकी टीचर का उसे पूरा सहयोग और मार्गदर्शन मिल रहा है न्यू दून ब्लोशम के जनसंपर्क अधिकारी मनीश गर्ग ने बताया कि नव्या पढाई लिखाई मे काफी गंभीर छात्रा है।उनका कहना है कि नव्या ने कक्षा 1 से लेकर अब तक की पढाई न्यू दून ब्लोशम स्कूल से ही प्राप्त की है नव्या पढने मे तो होशियार है ही साध ही साथ नव्या की स्कूल मे उपस्तिथी भी सामान्य से ज्यादा ही रही है उन्होने बताया कि स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षिका बच्चो को उनके उज्वल भविष्य की चिंता करते हुए बच्चो को प्यार के साथ साथ अनुशासन का पाठ भी पढाती है जिस तरह से कुम्हार सही आकार देने के लिए थपथपाता जरूर है लेकिन मंशा उसे कुशल बनाना होता है।