उत्तराखण्ड

भारी बारिश से मालदेवता में मलबा सड़क पर आया,आवाजाही ठप्प

देहरादून: रायपुर से आगे मालदेवता क्षेत्र में बुधवार देर रात बारिश ने अपना खूब कहर बरपाया है।. मालदेवता जंक्शन के पास बादल फटने से भारी मलबा सड़क पर आ गया। इससे पीपीसीएल और द्वारा को जाने वाली सड़कें पूरी तरह बंद हो गईं।

सड़क बंद होने से दर्जनों गांव और क्षेत्र में बने होटल, रेस्टोरेंट, होम स्टे को जाने वाले रास्ते बंद हो गए। वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मौके पर पहुंचे  और आपदा की जानकारी ली।

देहरादून के रायपुर से मालदेवता को जाने वाले मार्ग पर बीती रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। यहां मलबा और बारिश का पानी ने कुछ घरों, होटल, ढाबों और खेतों को नुकसान पहुंचाया है।

मालदेवता जंक्शन के पास भारी मलबा आने से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है, जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को बादल फटने की जानकारी दी।वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

Related Articles

Back to top button