श्रीमहावीर जैन क.पा.इ.कॉलिज में प्रवेशोत्सव मनाया गया

0
487

देहरादून 01 मई। श्रीमहावीर जैन क.पा.इ.कॉलिज तिलक रोड में नवीन प्रवेशित छात्राओं हेतु प्रवेशोत्सव मनाया गया। छात्राओं द्वारा रैली के माध्यम से प्रवेशोत्सव गया। नव प्रवेशी छात्राओं द्वारा नव प्रवेशी गीत गाकर एवम रैली निकाल कर स्कूल चलो का संदेश जन जन तक पहुंचाया गया। विद्यालय में नए एडमिशन वाले छात्राओं को निशुल्क स्टेशनरी वितरित की गई। एवम स्कूल ड्रेस की राशि सरकार द्वारा सीधे अभिभावक के बैंक खाते में भेजी जा रही है।इस अवसर पर
उपस्थित अभिभावकों द्वारा विद्यालय की प्रसंशा की गई। नवीन प्रवेश छात्राओं द्वारा भी सभी शिक्षिकाओं को सहयोग हेतु धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबन्धक श्रीमती ममलेश जैन, प्रधानाचार्य डॉक्टर स्वेता सिंह,अध्यापिका नीलम बुड़ाकोटि कविता जैन सहित सभी शिक्षिकाएं एवम अन्य समस्त स्टाफ और छात्राएं उपस्थित रहीं।