देहरादून 23 अप्रैल । परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रवींद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में आज श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में श्री राम लला मंदिर से आई पवित्र ज्योत एवं मेहंदीपुर राजस्थान बालाजी से आई पवित्र ज्योत के सम्मुख सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की गई तथा पंचमुखी सिंदूरीया हनुमान जी को सिंदुरिया चोला एवं चांदी का चोला अर्पण किया गया इसी के साथ मंदिर में विराजमान हनुमान जी को वस्त्रो का चोला भी अर्पण किया गया तथा भक्तों ने सामूहिक रूप से उनकी पूजा अर्चना की इस अवसर पर 108 बार श्री राम का नाम का जब भी किया गया तथा सभी ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ
किया गया।
पूजा अर्चना के पश्चात आरती की गई और हनुमान जी को लगभग 51 किलो लड्डू अर्थात सवामनी का भोग अर्पण किया गया
श्री बालाजी महाराज की चतुर्दशी भव्य शोभा यात्रा कल अपराह्न 3:30 बजे शिवाजी धर्मशाला से प्रारंभ होगी जिसकी तैयारी चल रही हैं
इस अवसर पर दिगंबर दिनेश पुरी जी दिगंबर भागवत पुरी आचार्य भारत भूषण भारत अचार्य अंकित उनियाल के साथ कमल सुल्तानिया सुनील अग्रवाल अनुराग गोयल नरेंद्र ठाकुर विकी गोयल कुशल बंसल एडवोकेट राजकुमार गुप्ता दिलीप सैनी उपस्थित रहे।