अपराधउत्तराखण्ड

सहसपुर पुलिस टीम द्वारा 05 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

देहरादून 02 फरवरी। माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटों पर कार्यवाही करते हुए थाना सहसपुर पुलिस टीम द्वारा विभिन्न वादों में वांछित चल रहे 05 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त/वारंटी
1- साजिद उर्फ थोडी पुत्र नसीम अहमद, थाना सहसपुर, देहरादून (हिस्ट्रीशीटर),थाना सहसपुर
2- गुलफाम पुत्र लियाकत निवासी खुशहालपुर, थाना सहसपुर
3- आमिर खान पुत्र शौकत अली निवासी रेड़ापुर, छरबा, सहसपुर
4- जयपाल पुत्र जय सिंह निवासी रामपुर, थाना सहसपुर
5- संदीप धीमान पुत्र कैलाश धीमान निवासी सेलाकुई
विगत एक माह के दौरान पुलिस द्वारा फरार वारंटियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए विभिन्न वादों में मा० न्यायालय में पेश न होकर फरार चल रहे 103 वारंटी अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button