85+ आयु वर्ग में 322 के सापेक्ष 224 व दिव्यांग मतदाताओं ने 236 के सापेक्ष 187 ने मतदान किया

0
84

शामली। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के अन्तर्गत 85+ आयु वर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान हेतु जनपद- शामली में बनाये गये 18 कलस्टरों में मतदान कराये जाने मतदान पार्टी प्रातः 8 बजे कलेक्ट्रेट, शामली से आवंटित कलस्टरों में रवाना हुई जिसमें 85+ आयु वर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मतदान किये जाने हेतु बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया जिसके फलस्वरूप आज जनपद- शामली के घर से वोटिंग का विकल्प चुनने वाले 85+ आयु वर्ग के कुल 322 मतदाताओं में से 224 मतदाताओं ने तथा दिव्यांग मतदाताओं के कुल 236 मतदाताओं में से 187 मतदाताओं ने मतदान किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ मतदाता घर पर नहीं मिले, इसीलिए कल पुनः मतदान कराने इन मतदाताओं के घर मतदान पार्टी जाएगी।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।