स्मैक तस्करी में दो सगी बहने गिरफ्तार

0
201

हरिद्वार 07अप्रैल । हरिद्वार पुलिस ने स्मैक तस्करी में लिप्त दो सगी बहनों को गिरफ्तार कर लिया है। ंजिनके कब्जे से 11.78 ग्राम स्मैक बरामद की गयी हैं। गिरफ्तार हुई बहने पूर्व में नशे के कारोबार में संलिप्त गैंगस्टर महिला की बेटी हैं, जिनकी एक और बहन को पूर्व में स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेेल भेजा जा चुका है।
बीते रोज थाना कलियर पुलिस को सूचना मिली कि रहमतपुर नई कॉलोनी टंकी के पास कुछ महिलाए नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतू आने वाली है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर दो महिलाओं को 11.78 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि यह दोनो महिलाएं पूर्व में नशे के कारोबार में लिप्त गैंगस्टर महिला की बेटियां हैं एक बेटी को कलियर पुलिस द्वारा कुछ दिन पूर्व स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। महिलाएं अपने जीजा रिफाकत के साथ मिलकर स्मैक के कारोबार को अंजाम दे रही थी। जिनके जीजा रिफाकत की तलाश की जा रही है।