देहरादून 04अप्रैल । आज से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा।
जे पी नड्डा आज पिथौरागढ़ और विकासनगर में करेंगे चुनावी जनसभा को संबोधित।
दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे पिथौरागढ़।
देव सिंह ग्राउंड, पिथौरागढ़ में करेंगे जनसभा को संबोधित।
दोपहर तीन बचे टिहरी लोकसभा क्षेत्र के विकासनगर देहरादून में जनसभा को करेंगे संबोधित।
देर शाम देहरादून में टिहरी लोकसभा क्षेत्र की कोर कमेटी की लेंगे बैठक ।
पांच अप्रैल को हरिद्वार में जे पी नड्डा का होगा रोड शो ।
साधु संतों के साथ भी बैठक कर लेंगे आशीर्वाद।
इसके बाद हरिद्वार लोकसभा के त्रिदेव सम्मेलन को करेगे संबोधित।
इस सम्मेलन में बीजेपी के लगभग 14 हजार कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद।