इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिये माकपा एकजुटता से करेगी काम

0
122

देहरादून 01अप्रैल । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने निर्णय लिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तराखण्ड की पांचों लोकसभा सीटों में इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिऐ कार्य करेगी ।पार्टी साम्प्रदायिक एवं भ्रष्ट भाजपा की हार सुनिश्चित करने के लिऐ सभी वामपंथी ,धर्मनिरपेक्ष, जनतान्त्रिक ताकतों को एकजुट करेगी ताकि भाजपा की इस चुनाव फैसलाकुन शिकस्त हो सके।
आज पार्टी की राज्य कमेटी की बैठक यहाँ पार्टी राज्य कार्यालय सभागार में कामरेड गंगाधर नौटियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में पार्टी के राज्य प्रवेक्षक एवं केन्द्रीय कमेटी सदस्य कामरेड बीजू कृष्णन ने बिस्तार से अपनी बात रखते हुऐ पार्टी का आह्वान किया कि वे भाजपा की हार सुनिश्चित करने के लिऐ एकजुटता के साथ आगे आयें ,उन्होंने कहा है‌ कि भाजपा की मोदी सरकार अब तक की भ्रष्टतम सरकारों में से एक है ,जिन्होंने अपने साम्प्रदायिक एवं कारपोरेटपरस्त ऐजेण्डे को लागू करने के लिऐ संवैधानिक एवं जनतान्त्रिक मान मर्यादाओं को ताक में रख दिया है ,सरकार ने कारपोरेट एवं भ्रष्ट कम्पनियों हितों की रक्षा कर अपने लिऐ गलत तरीके से चन्दा बसूली की है ,हिन्दुस्तान का चुनावी बॉन्ड घोटाला इसका सबसे बड़ा उदाहरण है ।यही नहीं मोदी सरकार अपने राजनैतिक विरोधियों के खिलाफ ई डी ,सीबीआई ,इन्कम टैक्स ,एन आई ए विभागों का दुरूपयोग कर उन्हें जेल में डाल रही है ।दूसरी तरफ मोदी सरकार की इन करतूतों के खिलाफ सम्पूर्ण इण्डिया गठबंधन एकजुटता के साथ आगे बढ़ रहा है। कल दिल्ली की रैली इसका अच्छा खासा उदाहरण है।बैठक में चुनाव संचालन के लिऐ टिहरी संसदीय क्षेत्र लिऐ कामरेड सुरेन्द्र सिंह सजवाण ,गढवाल के लिऐ कामरेड गंगाधर नौटियाल ,हरिद्वार के कामरेड महेन्द्र जखमोला ,नैनीताल ,उधमसिंह नगर कामरेड राजेन्द्र नेगी ,अल्मोड़ा के लिऐ कामरेड आर पी जोशी को दायित्व दिया गया ।बैठक में सभी
जिला मन्त्रियों को संयोजन एवं अन्य साथियों को विधान सभा वार संयोजन का दायित्व दिया गया ।चुनाव सम्बन्धित सभी कार्यवाहियों का दायित्व कामरेड अनन्त आकाश देखेंगे ।
बैठक में राज्य सचिव राजेन्द्र नेगी ,शिवप्रसाद देवली ,भूपाल सिंह रावत ,भगवान सिंह राणा ,राजेन्द्र पुरोहित ,लेखराज ,माला गुरूंग ,उमा नौटियाल ,सुरेन्द्र रावत ,मदन मिश्रा ,कमरूद्दीन ,आर पी जखमोला ,नितिन मलेठा ,कमलेश गौड़, हिमान्शु चैहान ,एन एस पंवार ,विजय भट्ट आदि ने विचार व्यक्त किये ।बैठक का संचालन राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी ने किया ।