होली पर बार व बैंच के बीच क्रिकेट मैत्री मैच सम्पन्न

0
177

नई दिल्ली। होली के पावन पर्व पर आज द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन एवं द्वारका व अन्य न्यायाधिशों के बीच मैत्री मैच सम्पन्न हुआ। बार की टीम की अगुवाई पंकज भारद्वाज ने व न्यायाधीश टीम का प्रतिनिधित्व श्री गौतम मनन ने किया। टोस न्यायाधीश टीम ने जीत कर बैटिंग करते हुए 30 ओवर में 280 रन बनाए। बार टीम 20 ओवर खेल कर 260 रन ही बना पाई।‌ इस तरह से द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन टीम 20 रन से पराजित हुई। क्रिकेट मैत्री मैच में बार टीम में बार एसोसिएशन अध्यक्ष डा० एन०सी०शर्मा , बार सेक्रेटरी जितेन्द्र सोलंकी, जतिन मान, विनित जाखड़, पंकज भारद्वाज, लक्की शर्मा, शाहिल सिंधवानी आदि व न्यायमूर्ति टीम में टीम कैप्टन गौतम मनन, विपिन खरब, सुमित दलाल व वी०के०मीणा आदि शामिल थे। मैच अरिहंत क्रिकेट ग्राउंड छावला गांव में सम्पन्न हुआ।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली प्रदेश।

Match Between Bar and Bench

organised By DCBA(Dwarka Court Bar Association)
in presence of Sh. Dr. N.C.Sharma (President of DCBA) Jitender Solanki (Secretary DCBA) and other Members of DCBA.
TEAM BENCH having Hon’Ble Judges from Dwarka Distt. and other Distt. Courts V.K. Meena
Gautam Manan
Vipin Kharb
Sumit Dalal
versus
Team Advocates (BAR) INCLUDING
Jatin Maan Vineet Jhakar
Pankaj Bhardwaj Lucky Sharma, Sahil Sidhwani and ors from the Advocates Team