बिग ब्रेकिंग न्यूज – अरविन्द केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की, एसीपी, डीसीपी सहित नौ थानों की पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवान तैनात

0
189

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।‌ केजरीवाल के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हो सकती है। जबकि कोर्ट ने ED को 22 मार्च तक समय दिया था। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री किसी से डरते हैं तो वह है अरविंद केजरीवाल। केजरीवाल का फोन बंद है तो पुरी संभावना है की अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाएगा। हम गिरफ्तारी से नहीं डरते हर गली-मोहल्ले में हजारों अरविंद केजरीवाल पैदा होंगे। सुत्रों के अनुसार केजरीवाल से पूछताछ जारी है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली प्रदेश।