रमजान, होली व चुनाव में करें प्रशासन का सहयोग, त्यौहारों को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे से मनाएं, रमजान व होली के पर्व पर डीएम रविन्द्र सिंह ने ली धर्म गुरुओं की बैठक

0
140

शामली 19 मार्च । रमजान व होली के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट शामली रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी धर्मगुरुओं और जिम्मेदार लोगों से कहां की जनपद में एक साल के अंदर जितने भी पर्व आये है उन सभी में आप लोगों ने सौहार्द का परिचय दिया है इसी प्रकार आगे भी सहयोग अपेक्षित है। जिलाधिकारी ने कहा कि रमजान व होली के साथ-साथ इलेक्शन का कार्य भी चल रहा है हमारे जनपद में प्रथम चरण में मतदान होना है। उन्होंने उपस्थित धर्मगुरुओं और सभी जिम्मेदार लोगों से अपने आचरण का परिचय देते हुए विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी त्योहार को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की बात कही। बैठक में जिलाधिकारी ने त्यौहार के दृष्टिगत शहरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारियों और ग्रामीण क्षेत्र में समस्त खंड विकास अधिकारियों को साफ सफाई के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को जहां पर होली का दहन होता है वहां पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले से ही निर्देशित किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारू रखने वहीं फूड सेफ्टी को लेकर विभाग को निर्देशित किया कि किसी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़़ ना हो यदि कहीं कोई खामियां मिलती है तो उस पर विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ एफ.आई.आर. की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई जाति धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी उन्होंने सभी जिम्मेदार लोगों से किसी के बहकावे में ना आने की बात कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने होली और रमजान को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों को यातायात व्यवस्था, केमिकल वाले कलर की चेकिंग, ड्रंकन ड्राइविंग, साफ सफाई, शराब की दुकानों समय से खुलने और समय से बंद होने, फूड सेफ्टी, होलिका दहन, डीजे, नवाज़ आदि को लेकर को लेकर दिशा-निर्देश दिये। बैठक में धर्मगुरुओं द्वारा जो भी समस्याएं बताई गई जिसका त्वरित समाधान करने हेतु विभागों को निर्देशित किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह, एडिशनल एसपी, समस्त एसडीएम, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी,विद्युत विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारीयों सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी धर्मगुरु, जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।