कैराना सांसद प्रदीप चौधरी का भव्य स्वागत – भाजपा सरकार में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है : प्रदीप चौधरी

0
728

शामली,गढीपुख्ता। गांव हथछोया में चली रही राम कथा में मुख्य अतिथि कैराना लोकसभा सांसद प्रदीप चौधरी रहे । सर्वप्रथम फूलमाला पटका डालकर ग्रामीणों ने इनका स्वागत किया।सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि हमें प्रभु श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहिए । गांव में राम कथा एवं भागवत कथा के आयोजन होने चाहिए। योगी सरकार में 500 वर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है । भाजपा सरकार में संसद हो या विधानसभा, सभी राष्ट्रहित कार्यों में महिलाओं की भागीदारी है। वही कथावाचक संत ऋषिपाल महाराज ने श्री राम वनवास की कथा का ऐसा वर्णन किया की सभी श्रद्धालुओं की आंखों से आंसू बह रहें थे ! सभी श्रद्धालु कथा को मौन होकर पूर्ण ध्यान से सुन रहें थे ! ऋषिपाल महाराज ने बताया कि राजा दशरथ को श्री राम, लक्ष्मण एवं सीता के वन जाने से असहनीय दुःख हुआ ! इसी शोक के कारण राम का नाम रटते रटते उन्होंने शरीर का त्याग कर दिया ! यह राजा दशरथ का प्रेम है जीवन के अंतिम प्राण को भी राम के नाम से पूर्ण किया ! महाराज दशरथ के देह अवसान से अयोध्या मे  अपार शोक छा गया ! भरत और शत्रुघ्न को ननिहाल से बुलाया गया ! जिन्होने अपनी माता कैकई  के इस कार्य को बहुत ही निंदनीय बताया !  वास्तव मे भरत जैसा भाई भी संसार मे कभी कभार ही जन्म लेता है ! जो अपने सुखों को भूल कर भगवान के लिए ही पैदा होते है ! भरत जी का मार्मिक चरित्र आज समाज को अवश्य सुनना चाहिए! आज भाई भाई के बीच मे बढ़ते जा रहें मतभेद भरत चरित्र सुन कर समाप्त हो सकते है ! वास्तव मे रामायण एक ऐसा जीवंत ग्रंथ है जो मनुष्य को जीवन की राह दिखाता है ! रामायण यह सिखाता है कि पिता और पुत्र को कैसे जीना चाहिए ! सास बहु को कैसे व्यवहार करना चाहिए! भाई भाई मे कैसे एकता व प्रेम होना चाहिए! परायी सीख मान कर घर उज्ड़ता ही है अतः अपने घर के फैसले खुद करने चाहिए ! यहां समाज मे बहुत मंथरावादी जीव चुपके से घर मे बैठे रहते है उनसे सावधान रहना चाहिए !इस दौरान कार्यक्रम संयोजक नरेश तोमर, अरूण तोमर, सोम तोमर, रणवीर सिंह, विनोद तोमर, मास्टर अशोक तोमर,रणधीर सिंह तोमर, ईश्वर सिंह, सुमित कौरी, नकलीराम उपाध्याय,काका शर्मा,जसवीर सिंह, रणवीर सिंह तोमर, सेठपाल कश्यप भतगत , चमनसिंह,आशुतोष शर्मा आदि मौजूद रहे।
रिर्पोट : गढ़ीपुख्ता से सचिन तोमर के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।