पौड़ी से अनिल बलूनी हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा लोकसभा प्रत्याशी

0
210

देहरादून 13 मार्च। भाजपा ने उत्तराखंड की पांचों लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा का स्वागत करते हुए, केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, सभी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता और मोदी के सिपाही हैं, अब कॉंग्रेस को जमानत बचाना भी मुश्किल होने वाला है।
आज गढ़वाल और हरिद्वार सीट पर क्रमश राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री अनिल बलूनी एवं पूर्व सीएम श्री त्रिवेन्द्र रावत की घोषणा को लेकर श्री भट्ट ने प्रस्न्न्ता जताते हुए, समस्त कार्यकर्ताओं से चुनाव मे मनोयोग से जुटने का अहवाहन किया है। उन्होने केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद व्यक्त करते हुए सभी प्रत्याशियों को रिकॉर्ड जीत के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होने कहा, लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने के लिए पीएम श्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जिन्हे ज़िम्मेदारी सौपी हैं वे सभी पार्टी के वरिष्ठ नेता और हम सबकी की तरह मोदी जी के सिपाही हैं। हालांकि संगठन ने पहले ही तय किया हैं कि हमारा एक ही प्रत्याशी है, और वो है कमल का फूल, जिनके वाहक आज आलाकमान ने तय कर दिये हैं। अब सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं को अपने प्रत्याशियों के नेतृत्व में जनता के मध्य सरकार के कामों पर मोदी जी के लिए आशीर्वाद प्राप्त करने जाना है।

उन्होने दावा किया कि, मोदी और धामी सरकार के कामों, पार्टी उम्मीदवारों के अनुभव और कार्यकर्ताओं की क्षमता के आधार हमारा सभी सीटों पर 5 लाख से अधिक मतो के अंतर से जीतना निश्चित है। साथ ही कॉंग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, उनके उम्मीदवारों के लिए जमानत बचाना भी मुश्किल होने वाला है।