*ब्रेकिंग न्यूज* – हरियाणा सरकार ने फ्लोर टेस्ट किया पास, जेजेपी का हो गया बड़ा खेला, पार्टी टूटी

0
229

💞🌺 ब्रेकिंग न्यूज़ 🌺💞

नई दिल्ली। हरियाणा सरकार की नायब सिंह सैनी सरकार ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। दूसरी ओर भाजपा से समर्थन वापस लेने वाली जेजेपी पार्टी ने व्हिप जारी कर अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से अनुपस्थित रहने को कहा था। किन्तु व्हिप को दर किनार करते हुए जेजेपी के पांच विधायक विधानसभा पहुंचे।‌ फ्लोर टेस्ट में इन पांचों विधायकों ने हालांकि भाग नहीं लिया। जेजेपी के ये पांचों विधायक कुछ समय विधानसभा में रुकने के बाद वापिस लौट गए थे। हरियाणा की नायब सरकार ने 48 विधायकों के समर्थन का दावा पहले ही कर दिया था। हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहले से ही पूर्णत्या आश्वस्त दिख रहे थे। जेजेपी पार्टी खट्टर सरकार से समर्थन वापस लेकर भाजपा का खेला करना चाहती थी। मुख्यमंत्री खट्टर ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था और राज्यपाल ने इस्तीफा मंजूर कर लिया था। सर्व सम्मति से नायब सिंह सैनी को नेता चुना गया था। किन्तु भाग्य के खेल ने जेजीपी का ही खेला कर पार्टी को ही दो-फाड़ कर दिया। दूसरी ओर नाराज दिख रहे विधानसभा पहुंचे हरियाणा सरकार के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि मैं भाजपा का अनुशासित सिपाही व भक्त हूं। पहले से भी ज्यादा तत्परता से भाजपा के लिए कार्य कर जनता की सेवा करुंगा। विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पर चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर सवाल उठाए। ( ये पुरी खबर मेरा पूर्व अनुमान है) भाजपा मत समीकरण – भाजपा 41, एचएलपी 1 व अन्य 6, (कुल मत 48) कांग्रेस का मत समीकरण – कांग्रेस – 30 , जेजेपी 10 व अन्य 2 (कुल मत 42)

रिपोर्ट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली प्रदेश।