डाॅ हरक सिंह रावत की पत्नी ईडी कार्यालय में हुई पेश

0
225

देहरादून 04 मार्च। कॉर्बेट नेशनल पार्क के पाखरो टाइगर सफारी मामले पर ईडी की जांच जारी है। इस कड़ी में सोमवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के देहरादून कार्यालय में हरक सिंह रावत की पत्नी दीप्ति रावत पेश हुईं। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पहले ही ईडी से इस मामले में पेश होने के लिए एक महीने का वक्त मांग चुके हैं। इसके बावजूद ईडी उन्हें एक के बाद एक दो समन जारी कर चुकी है।
सोमवार को सुबह लगभग सवा दस बजे दीप्ति रावत एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के कार्यालय में पहुंचीं। यहां बताया जा रहा है कि उनसे छापेमारी के दौरान ईडी को मिले दस्तावेजों के आधार पर पूछताछ हो रही ह।
इससे पहले हरक सिंह रावत की करीबी लक्ष्मी राणा से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है। इस दौरान छापेमारी में मिले लॉकर और गहनों की जानकारी उनसे ली गई। साथ ही उनके नाम पर मौजूद विभिन्न संपत्तियों की खरीद के बारे में भी पूछा गया। बताया जा रहा है कि ईडी को जो दस्तावेज मिले हैं, उन सभी की जानकारी लक्ष्मी राणा ने इनकम टैक्स में दी हुई है। ऐसे में फिलहाल उन पर कानूनी शिकंजा मजबूत होता नहीं दिख रहा है।