देहरादून। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण डोईवाला क्षेत्र स्थित खेरी गांव के एक स्कूल की दो लड़कियां बोर्ड के पेपर से वंचित हो गई हैं। जिसे लेकर छात्राओं के अभिभावक और ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा किया। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने स्कूल की मान्यता को लेकर छात्राओ के परिजनों से बात छुपाई। यह मामला तब प्रकाश में आया कि जब बोर्ड के पेपर देने के लिए लड़कियां एडमिट कार्ड लेने गईं। अभिभावकों ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले बच्चों का एडमिशन 9वीं क्लास में कराया था। स्कूल प्रबंधन ने बोर्ड की परीक्षा के लिए फार्म भी भराए थे, लेकिन जब किशोरियां बोर्ड के पेपर देने के लिए एडमिट कार्ड लेने स्कूल गईं तो स्कूल प्रबंधन तरह-तरह के बहाने बना रहा है और कमियां निकाल रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन हमें गुमराह कर रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी मंजू भारती ने बताया कि इस नाम से उनके पास मान्यता की कोई डिटेल नहीं हैं और ना ही उनके रिकॉर्ड में स्कूल का नाम है। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं करेगा। अगर स्कूल बिना मान्यता के चल रहा है, तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।