भीषण हादसाः खाई में गिरा यात्री वाहन, 6 लोगों की मौत

0
225

देहरादून 28फ़रवरी। जिले के पछवादून के चकराता क्षेत्र में त्यूणी हटाल मोटर मार्ग पर एक वाहन खाई में जा गिरा। इस हादसे में 6 लोग असमय काल का ग्रास बन गए। हादसे की सूचना मिलते ही आनन फानन में एसडीआरएफ को दुर्घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भेजा गया। खाई गहरी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतों सामना करना पड़ा। शवों को खाई से निकालने में भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
बताया जा रहा है कि वाहन में सवार 6 लोग विकासनगर से त्यूणी जा रहे थे। त्यूणी हटाल मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। चीख पुकार के कारण सबसे पहले हादसे की खबर आसपास के लोगों को लगी। हादसा होते देख लोग अपना सारा काम छोड़कर रेस्क्यू के लिए दौड़ पड़े। इसी दौरान पुलिस को हादसे की खबर दी गई। वाहन के गहरी खाई में गिर जाने के कारण उसमें सवार कोई भी यात्री बच नहीं सका। मृतकों के नाम सूरज पुत्र सुख बहादुर उम्र 28 वर्ष, संजू पुत्र सुख बहादुर उम्र 25 वर्ष, शीतल पत्नी सूरज उम्र 24 वर्ष, संजना पुत्री बल बहादुर उम्र 22 वर्ष, दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर उम्र 11 वर्ष, यश पुत्र सूरज उम्र 06 वर्ष तथा जीत बहादुर पुत्र सुख बहादुर उम्र 35 वर्ष घायल है। यह सभी लोग त्यूणी निवासी बताए जा रहे है।