आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने केंद्रों में जड़े ताले

0
231

रामनगर 28 फ़रवरी । पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी मांगों को लेकर आन्दोलनरत है। इसी कड़ी में सरकार पर अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए रामनगर आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले डालकर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। रामनगर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां पूरी मेहनत के साथ अपने काम को अंजाम दे रही हैं, उन्हें उसका फल नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार उनका मानदेय ना बढ़ाकर उनका शोषण कर रही है। उन्होंने सरकार से अपना मानदेय बढ़ाने के साथ ही मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों का विस्तार करने की मांग की। इसके साथ ही सेवानिवृत्त होने पर सम्मान राशि देकर उनकी विदाई करने की मांग की है। न्होंने कहा कि लगातार वह अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से सरकार को जगाने का काम कर रही हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि हमारा मानदेय को 18 हजार रुपए किया जाये। जब रिटायर हों तो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानजनक राशि 2 से 4 लाख दी जाए।