पुलिस द्वारा एक सट्टेबाज गिरफ्तार, नगदी, पर्चा सट्टा बरामद

0
558
कैराना, शामली। पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाए गये अपराध  में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी/बरामदगी अभियान के क्रम में कैराना पुलिस द्वारा एक सट्टेबाज दीपक जैन पुत्र दिनेश जैन मौहल्ला सरावज्ञान को नगद 4350/- रूपये, पैन, डायरी, पर्चा सट्टा, पेन व मोबाइल सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
कस्बें में चर्चा 
वैसे कस्बे में आम लोगों में चर्चा का विषय है कि पहले सट्टा चोरी छिपे कहीं-कहीं चलता था किन्तु पिछले एक साल से अधिक समय से मूल कैराना सरावज्ञान मौहल्ला निवासी सट्टा बाजार का प्रमुख हाल निवासी मेरठ में बसे खाईवाल के संरक्षण में खुलेआम कई मौहल्लों में सरेआम कुछ पत्रकारों व पुलिस के संरक्षण में बेधड़क रुप से चल रहा है। कस्बे की युवा पीढ़ी गलत आदतों में पड़ कर अपने परिवार तबाह ओर बर्बाद कर रही हैं। लोगों में ये चर्चा जोरों पर है कि हरिजन मौहल्ला, किला गेट चौकी व इमाम गेट चौकी क्षेत्र आदि जगहों पर बेखौफ सालों से सट्टा खुलेआम चल रहा है। क्या चांदी के जूते से पुलिस प्रशासन बेबश या कमजोर हो गया है ? क्या डीएम या पुलिस अधीक्षक जनहित में कैराना में चल रहे सट्टा बाजार पर संज्ञान लेकर अंकुश लगाने का प्रयास करेंगे ? जनहित में अगर डीएम व पुलिस अधीक्षक सबूत चाहे तो वह भी उपलब्ध हो जाएंगे।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।