राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से की भेंट

0
179

देहरादून 01 फरवरी । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड के प्रान्तीय प्रवक्ता आर पी जोशी ने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में परिषद के प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रदेश की नवनियुक्त मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से सचिवालय में मुलाकात कर उन्हें पदभार ग्रहण करने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक बधाई एवं उनके आगामीं कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। एवं आशा व्यक्त की गई कि उनके कुशल नेतृत्व एवं कार्मिक संवर्गों के प्रति उनके सकारात्मक रवैए का लाभ निकट भविष्य में कर्मचारी हितों पर लिए जाने वाले निर्णयों में परिलक्षित होगा।