प्रतिबंधित पॉलिथीन का जखीरा बरामद, लगाया गया लाखों का जुर्माना

0
109

काशीपुर 29 जनवरी। सोमवार को उप जिलाधिकारी के आदेश पर नगर निगम और राजस्व विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन का जखीरा जब्त करते हुए लाखों रुपए का अर्थ दंड निर्धारित किया। इस दौरान मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद रहे।
सोमवार को अचानक प्रशासन नगर निगम तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के संयुक्त टीम के द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक के सामानों की बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान बूरा बताशा गली में मुन्नी पत्नी किशन लाल निवासी मोहल्ला ओझान की दुकान में 21 बाग में 4.13 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की गई। इस दौरान टीम ने उनके विरुद्ध एक लाख रूपये का अर्थदंड भी निर्धारित किया। इसके अलावा अन्य दुकानों पर भी की गई छापेमारी के दौरान 6500 का नकद अर्थदंड वसूला गया। कार्यवाही के दौरान उप जिलाधिकारी काशीपुर अभय प्रताप सिंह स्वयं मौके पर मौजूद रहे। अन्य दुकानदारों को भी प्रतिबंधित प्लास्टिक की सामानों के प्रयोग एवं बिक्री भंडारण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। अभियान में सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी अमरजीत सिंह साहनी, नायब तहसीलदार वन चंद्र आर्य, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नरेश गोस्वामी, बृजपाल, राशिद हुसैन तथा सोहनलाल शामिल रहे।