खड़गे के उत्तराखण्ड दौरे से पूर्व सियासत तेज

0
222

हरिद्वार 24जनवरी । मल्लिकार्जुन खड़गे के उत्तराखंड दौरे से पहले ही प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा पहली बार विपक्षी दल के बड़े नेता उत्तराखंड आ रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि वह कांग्रेस को एकजुट कर सकते हैं या फिर उन्हें भी बैरंग लौटना पड़ेगा।
हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत प्रदेश कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान महेंद्र भट्ट ने बताया मौजूदा समय में पूरे उत्तराखंड में 70 हजार से अधिक महिला स्वयं सहायता समूह संचालित हैं। महिलाओं को राज्य और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित की गई है। आने वाले दिनों में जिला, मंडल और बूथ स्तर पर भी ऐसी कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उत्तराखंड दौरे पर बयान दिया। उन्होंने कहा उत्तराखंड कांग्रेस में कलह है। कांग्रेस के अंदर ही एकजुटता नहीं है। ऐसे में पहली बार विपक्षी दल के बड़े नेता उत्तराखंड आ रहे हैं. अब देखना होगा कि वह कांग्रेस को एकजुट कर सकते हैं या फिर उन्हें भी बैरंग लौटना पड़ेगा।