प्राण प्रतिष्ठा पर श्रीपृथ्वीनाथ मंदिर में किया गया भंडारा और चालीसा पाठ

0
318

देहरादून 22 जनवरी। परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रवींद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में आज श्रीपृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में श्रीराम लला मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव बड़ी ही धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया।
मंदिर प्रांगण विराजमान श्रीराम परिवार व अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना की गई प्रभु को वस्त्र उपवास्त्र अर्पण कर उनको धूप दीप दर्शाकर आरती की गई इस अवसर पर जय श्री राम की जय घोष से सारा वातावरण श्रीराम मय हो गया।
108 कलश से हुआ श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का दुग्धाभिषेक।
108 बार हुआ हनुमान चालीसा जी का पाठ
रिंकू जागरण पार्टी और श्रद्धालुओं द्वारा प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ 108 बार श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ भजन कीर्तन रात्रि 8:00 बजे तक लगातार चलते रहे
जैसे ही अयोध्या जी में श्री राम लाल लाल की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हुई इस समय यहां मंदिर में भी भगवान श्रीराम जी की सामूहिक आरती की गई और प्रभु को हलवा पुरी आलू इत्यादि का भोग अर्पण कर विशाल भंडार एवं लंगर प्रारंभ कर दिया गया जो रात्रि तक लगातार चलता रहा मंदिर के मुख्य द्वार पर भी भंडारा लागू चला रहा।
आरती के पश्चात प्रभु को लगभग 51 किलो लड्डू का भोग अर्पण कर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।
साइन कल में देसी घी के 1100 दीपक प्रज्वलित कर मंदिर को सजाया गया और इसी के साथ भगवान श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी को 108 दीपको से सजाकर उनकी आरती की गई।
मंदिर प्रांगण में जय श्री राम के जय घोष और भजन कीर्तन पर श्रद्धालु लगातार झूमते गाते रहे
अंत में भव्य आतिशबाजी मंदिर प्रांगण में की गई ऐसा लगा दीपावली का पावन पर्वमना रहे हो।
इस अवसर पर सर्वश्री दिगंबर भागवत पुरी, दिगंबर दिनेश पुरी, आचार्य भारत भूषण भट्ट के साथ आज के यजमान अमित सिंघला मनोज कुमार गुप्ता पूरन गर्ग व नवीन गुप्ता विक्की गोयल शिवसेना महामंत्री विशाल गुप्ता मनोज सिंघला कमलेश अग्रवाल आदि ने लगाई अपनी हाजरी एडवोकेट राजकुमार गुप्ता प्रीति गुप्ता उमेश जिंदल सुमित सिंगला दीपक मित्तल कान्हा मित्तल राकेश मित्तल रोहित अग्रवाल एकलव्य अग्रवाल तुषार बंसल रीमा अग्रवाल संगीता गुप्ता मेघा गर्ग प्रेमलता मित्तल अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।