उत्तराखण्ड

खनन कारोबारियों ने क्रशर मालिकों के खिलाफ किया प्रदर्शन

चंपावत: क्रशर मालिकों की मनमानी को लेकर शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष आनंद सिंह महर के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. उस दौरान उन्होंने कहा कि खनन कारोबारियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कम रुपए देने का आरोप लगाया।

आनंद सिंह महर ने बताया कि खनन कार्य शुरू होने से पूर्व क्रशर संचालकों ने भरी सभा में आरबीएम का रेट 60 रुपये प्रति कुंतल दाम तय किया था। जिसे कारोबारियों ने स्वीकार किया था, लेकिन अब क्रशर स्वामी अपनी बात से मुकर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि क्रशर मालिकों ने प्रति कुंतल दो रुपये दाम कम कर दिए हैं। साथ ही आने वाले दिनों में पांच रुपये और घटाने की धमकी दे रहे हैं।

खनन कारोबारियों का कहना है कि क्रशर मालिकों का मनमाना रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बाहरी इलाकों से आ रही खनन सामग्री को किसी भी सूरत में नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मनमानी जारी रही तो आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

23 Comments

  1. Over the past decade the My Plumber’s amazing team
    of skilled plumbers, gas engineers, electricians,
    and handymen have been recognised by winning
    awards and being finalists for multiple awards across London.

  2. As well as top quality products we also offer speedy delivery, secure payment through WorldPay and a
    friendly aftercare service, so there really is no better
    place to go.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button