उत्तराखण्डसंगीत

शिक्षक पीयूष निगम”नराकास” देहरादून द्वारा पुरुस्कृत

देहरादून 04जनवरी।नगर राजभाषाकार्यान्वयन समिति (कार्यालय-1) देहरादून की छमाही बैठक में पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के प्रतिभाशाली स्नातकोत्तर शिक्षक,(जीव विज्ञान) को ‘काव्य पाठ’प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हितेश कुमार,एस.मकवाणा, भारत के महासर्वेक्षक एवं अध्यक्ष नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, महासर्वेक्षक का कार्यालय तथा मुख्य अतिथि राजकुमार अरोड़ा,संयोजक रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (वायु सेना) द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्या ०1) देहरादून की ओर से राजभाषा हिंदी के प्रचार- प्रसार हेतु सदस्य कार्यालयों के बीच समय – समय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।
इसी के अंतर्गत जून 2023 को आयोजित’काव्य पाठ’ प्रतियोगिता में
प्राचार्य मामचंद के प्रोत्साहन से बहुमुखी प्रतिभा के धनी शिक्षक पीयूष निगम ने प्रतिभाग किया तथा 25 कार्यालयों एवं विभागों के प्रतिभागियों के मध्य प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
उनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य मामचन्द, उप प्राचार्य रमेश चन्द,मुख्य अध्यापक सरोज कुमार वर्मा एवं समस्त शिक्षकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

Related Articles

Back to top button