पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, भा सै अका, में “भारतीय भाषा उत्सव” सम्पन्न

0
2412

देहरादून 14 दिसंबर । पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी,देहरादून में’भारतीय भाषा उत्सव’हर्षोल्लास से मनाया गया। सप्ताहानुसार विषय निर्धारित किए गए।
जिनमें पर्यावरण,प्रकृति,साहित्य,भोजन, परिवेश,जीवन मूल्य, गणित,पठन के द्वारा मातृभाषा में गौरवपूर्ण अभिव्यक्ति की गई । विद्यार्थियों ने अपनी कविता,गायन,लोकगीतों,लोकनृत्यों,संवाद, कहानी कथन के माध्यम से मातृभाषा में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। दिनांक 11 दिसंबर 2023 को तमिल महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती के अवसर पर प्राचार्य माम चंद ने चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उप प्राचार्य रमेश चन्द, मुख्य अध्यापक सरोज कुमार वर्मा एवं अन्य शिक्षकों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जे.एस.यादव स्नातकोत्तर शिक्षक,अंग्रेजी ने महाकवि भारती के जीवन चरित्र एवं कृतित्व पर व्याख्यान दिया। विद्यार्थियों ने तमिल, मलयालम,पंजाबी,राजस्थानी,गुजराती, मराठी इत्यादि विभिन्न भारतीय भाषाओं में कविता,समूह गान,समूह नृत्य प्रस्तुत किए । इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने “मेरी भाषा में मेरे हस्ताक्षर” के अन्तर्गत अपनी – अपनी मातृभाषा में हस्ताक्षर कर गौरव का अनुभव किया।