हरिद्वार 12 दिसंबर । धर्मनगरी के एक अखाड़े में भागवत कथा आयोजित होनी थी। लेकिन कथा से पांच दिन पहले ही आयोजक संत रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। संत का अभी तक पता नहीं चल पाया है। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने लापता संत की खोजबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार में बैरागी कैंप एक भागवत का आयोजन होना था। किन्तु पांच दिसंबर को संत स्वामी पवित्रदास 9 दिसंबर तक वापस आने की बात कहकर अखाड़े से चले गए। भागवत की तैयारियां जोरों पर थी, किन्तु संत स्वामी पवित्रदास का कुछ पता नही चल पाया। न ही उन्होंने अखाडे़ से कोई संपर्क किया। इसके बाद अखाड़े ने स्वामी की गुमशुुदगी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।