चोरी की सात बाइकों के साथ दो वाहन चोर गिरफ्तार

0
436

हरिद्वार 08 दिसंबर । दुपहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से चुरायी गयी सात बाइक भी बरामद की गयी है। आरोपियों के अन्य साथी फरार है जिनकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार देर शाम थाना कलियर पुलिस को सूचना मिली कि वाहन चोरी मामलों के कुछ संदिग्ध क्षेत्र में आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को मेहवड कला गांव से इमली खेड़ा जाने वाले मार्ग के पास दो बाइक सवार संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेरकर दबोचा गया। बाइक के सम्बन्ध में जब कागजात पूछे गये तो वह नहीं दिखा सके साथ ही उन्होने उसे चोरी का बताया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम रईस पुत्र वसीम निवासी झोझो वाली मस्जिद कस्बा थाना कलियर हरिद्वार व शमशेर पुत्र शमशाद निवासी ग्राम महमूदपुर थाना कलियर हरिद्वार बताया। बताया कि उक्त बाइक उन्होने कुछ दिन पहले ग्राम पलुनी से चोरी की है। बताया कि कुछ मोटर साइकिलें उन्होंने रिलायंस टावर ग्राम मेहवड़कला के पास छुपा कर रखी हैं। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी छह अन्य बाइक भी बरामद की है। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों के साथ इन वाहन चोरी की वारदातों में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।