लूट का खुलासाः पांच लाख से अधिक की नगदी व बाइक बरामद

0
174

उधमसिंहनगर। पुलिस ने लाखों की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को पांच लाख से अधिक की नगदी व लूट में इस्तेमाल की गयी बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मन्नु सिंह राना पुत्र जगदीश सिंह राना निवासी बिचपुरी खैराना नानकमत्ता द्वारा थाना नानक में तहरीर देकर बताया गया था कि चीकाघाट पुल के पास सिसईखेडा मे बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा उनकी बाइक रोककर तथा डरा धमकाकर रूपयो से भरा बैग जिसमे 5 लाख 94 हजार रूपये थे को लूट लिया गया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लुटेरो की तलाश शुरू कर दी गयी। मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये छेवीं पातशाही गेट से अंदर रास्ते से लगभग 200 मीटर पर आगे से बाइक सवार दो लोगों जो हेलमेट पहने हुये थे, पीड़ित द्वारा दोनों को तस्दीक करने पर घेरकर पकड़ लिया। जिनके पास से 4 लाख 75 हजार की नगदी, दो मोबाइल व कुछ बैंक पास बुक व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी। पूछताछ में उन्होने अपना नाम बलजिन्दर सिंह (18) पुत्र रमेश सिंह निवासी सिद्धानवदिया थाना नानकमत्ता व कुलविन्दर सिंह (19) पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पंडरी थाना सितारगंज जिला ऊधम सिंह नगर बताया। बताया कि हमने एक पीड़ित को बैंक ऑफ बड़ौदा सितारगंज से पैसा निकालते हुये देख लिया था, हम बैक से ही इसके पीछे लग गये थे, चीकाघाट पुल के पास हमने इसकी बाइक रोककर इसे धमका कर इसके पास मौजूद बैग जिसमें रूपये रखे हुए थे लूट लिया और फरार हो गये। बताया कि लूटे गये रूपयो को हमने बिडौरा गांव में सुखबिन्दर पुत्र जरनैल सिंह निवासी बिडौरा मझोला के घर पर बटवारा किया तथा लूटी गयी धनराशि में से एक लाख रूपये हमने सुखबिन्दर को दिए है। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ग्राम विडौरा मझौला में छापेमारी कर सुखबिन्दर सिंह के कब्जे से एक लाख रूपये बरामद किए। जिन्हे न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया गया है।