पहला श्रमिक टनल से आया बाहर सीएम धामी ने पूछी कुशलता

0
357

उत्तरकाशी 28 नवंबर । सुरंग में फंसे हुए 41 मजदूरों के बाहर निकलने का क्रम शुरू हो गया है मुख्यमंत्री धामी के अलावा मौके पर,केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह,पीएम के सलाहकार मिश्रा मौजूद है।जी सुरंग से बाहर आए पहले श्रमिक से धामी ने उसकी कुशलता पूछी और भगवान का धन्यवाद किया कम धामी बाबा गोरखनाथ के मंदिर गए और उन्होंने बाबा गोरखनाथ को श्रीफल अर्पित कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर सभी राहत करनी और ग्रामवासी बहुत खुश हैं गांव वालों ने खुशी में आतिशबाजी की है और मिठाई वितरण कर रहे हैं।