देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदलने से पहाड़ से मैदान तक ठंड बढ़ गई है। मंगलवार सुबह बदरीनाथ धाम में ताजा बर्फबारी हुई। जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली। वहीं, निचले इलाकों में बादल छाए रहे। कुछ इलाकों में दिन की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ हुई। पर्वतीय क्षेत्रों उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना बताई गयी थी। मैदानी क्षेत्रों खासकर हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर के कुछ क्षेत्रों कोहरा सुबह छाया प्रदेश की राजधानी देहरादून में धूप और बादलों के बीच आंख मिचोली देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहा। दून में कहीं आसमान साफ और कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहे।