संदिग्धः नाले में पड़ा मिला महिला और पुरूष का शव

0
452

देहरादून। रविवार सुबह प्रेमनगर क्षेत्र के चाय बगान के दारु चैक में एक महिला और पुरुष का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टिया पुलिस इसे आत्महत्या मान कर चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बसंत विहार थाना क्षेत्र में नहर में एक महिला व् एक पुरुष के शव पड़े हुए हैं। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनो शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान मृतक व्यक्ति की पहचान संदीप मोहन धस्माना पुत्र मदन मोहन धस्माना निवासी अंबीवाला थाना बसंत विहार के रूप में हुई। वहीं मृतका का नाम हेमलता पत्नी सुनील निवासी पितांबरपुर थाना बसंत विहार बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मृतक संदीप मोहन धस्माना प्रतिदिन सुबह टहलने के लिए जाते थे व हेमलता घरों पर काम करने के लिए जाती थी दोनों लोगों के आपस में किसी भी प्रकार की जान पहचान होने की जानकारी नहीं मिली है। मृतकों के शरीर पर लगी चोटों के आधार पर प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि तेज गाड़ी से टकराकर गंभीर घायल होने से दोनो की मृत्यु हुई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।