चिकित्साधिकारि गौशालाओं का सप्ताह में एक बार करे निरीक्षण: डीएम उदयराज सिंह

0
135

रूद्रपुर 21 नवम्बर 2023- जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित पशुओं हेतु गौशालाओं के निर्माण व संचालन के संबंध में बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्रान्तर्गत गौशालाओं का सप्ताह में एक बार सम्बन्धित क्षेत्रके पशु चिकित्साधिकारियों के साथ निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि गौशालाओं के निरीक्षण के दौरान यह अवश्य देखे कि गौशाला में रह रहे पशुओं को मानक के अनुरूप चारा, पानी, पशुओं को रहने की उचित जगह हो यह हम सबकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिये। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त काशीपुर, रूद्रपुर, ईओ नगर पालिका गदरपुर व अपर मुख्य अधिकारी जिलापंचायत को निर्देश दिये कि गौशाला निर्माण हेतु जो भूमि चिन्ति की गयी है उसका 30 नवम्बर 2023 तक डीपीआर बनाकर शासन को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 एसबी पांडे को निर्देश दिये कि गौशाला निरीक्षण की रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, जिला विकास अधिकारी तारा ह्यांकी, उप जिलाधिकारी गौरव पाण्डेय, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तेज सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 केके जोशी सहित सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, ईओ नगर पालिका व पशु चिकित्साधिकारी वर्चुअल के माध्यम से जुडे़ थे।