देहरादून 20 नवंबर। आ भा अनु जाति युवजन समाज रजिस्टर्ड संगठन के संस्थापक एवं पूर्व राष्टीय अध्यक्ष स्व0श् एस पी चंदेल की (19 नवम्बर) पुण्य तिथि के उपलक्ष पर आज प्रदेश कार्यालय गोल्डी मार्केट चकराता रोड देहरादून में उत्तराखण्ड प्रदेश शाखा अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज संगठन के द्वारा संकल्प दिवस के रूप मे मनाया संकल्प दिवस मे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जाट महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम् उत्तराखण्ड सयुंक्त सर्व समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ओमपाल सिंह राठी व अति विशिष्ट अतिथि उत्तराखण्ड ऊर्जा विभाग के शासकीय अधिवक्ता मनोज कुमार यादव एडवोकेट व विशिष्ट अतिथि वरिष्ट समाज सेवी, युव जन समाज के राष्टीय महामन्त्री चिरंजी लाल व विशिष्ट अतिथि मार्शल आर्ट के महागुरु पत्रकार डॉक्टर नवीन हिक्की ने शिरकत कर सम्बोधित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान ने की ।
संकल्प दिवस मे उपस्थित सभी ने युव जन समाज के संस्थापक स्व एसपी चन्देल के द्वारा बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया और उनके द्वारा बताए रास्ते पर चलकर समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने में कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश पटेल एवम उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमिता शर्मा, प्रदेश महासचिव सुरेश यादव एडवोकेट, प्रदेश महासचिव,मसूरी प्रभारी माधुरी टम्टा, मसूरी शहर अध्यक्ष भरत लाल,मसूरी शहर महामंत्री रामलाल भारती, प्रदेश महासचिव विनोद कुमार देहरादून महानगर अध्यक्ष कपिल कुमार, देहरादून महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सायरा आजाद,अश्वनी कुमार,मनोज धीमान,पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश प्रजापति,कपिल कुमार, जोगेन्द्र बाल्मीकि प्रदेश महासचिव गुलफाम खान,सतवीर प्रजापति, दलवीर वर्थवाल, ललित मोहन सिंह,पूजा आदि अन्य सेकड़ो मौजूद रहे।