पौड़ी में दो बसों की टक्कर में 22 यात्री घायल

0
319

पौड़ी 20 नवंबर । चौबट्टाखाल क्षेत्र में जीएमओयू की दो बसों में आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 22 यात्री घायल हो गए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।
सोमवार सुबह बस संख्या UK 15PA 0825 चौबट्टाखाल से कोटद्वार की तरफ जा रही थी, जबकि बस संख्या UK 15PA 0241 कोटद्वार से चौबट्टाखाल की ओर आ रही थी। एकेश्वर के नजदीक मोड़ में दोनों बसों की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें 22 यात्री घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम व SDRF मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया। कुछ को प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद घर भेज दिया गया जबकि बाकी घायलों को हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली भेजा गया है। हादसे के बाद दो घंटे तक एकेश्वर मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिसे सुचारु रूप से वाहनों की आवाजाही हेतु खोल दिया गया है।