अग्रवाल समाज का कार्य सर्व समाज के लिए प्रेरणास्पद है – प्रेमचन्द अग्रवाल

0
381

देहरादून 18 नवंबर । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा प्रकाश पर्व दीपावली मिलन के उपलक्ष में टाऊन हॉल मे “एक शाम, महाराजा अग्रसेन के नाम” समारोह का शुभारंभ करते हुए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा अग्रकुल शिरोमणि अग्रसेन जी महाराज ने एक रुपया और एक ईंट के सहयोग से समाजवाद के सिध्दांत को प्रतिपादित किया। केबिनेट मंत्री ने कहा हम सबको उत्तरकाशी टनल में फंसे चालीस नागरिकों के जीवन की रक्षा हेतु प्रार्थना करनी है। सरकार उनके जीवन की रक्षार्थ भरपूर प्रयास कर रही है। समारोह में बाल कलाकार अनन्या ने दुर्गा स्तुति और सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष डा० मुकेश गोयल तथा जनवरी 2023 में निधनोपरांत स्व जयनारायण अग्रवाल जी के सुपुत्र आलोक अग्रवाल का नागरिक अभिनंदन सम्मान स्वरूप किया गया। समारोह में अन्य अतिथियों में समाजसेवी गंगा बिशन अग्रवाल,समाजसेवी लच्छू गुप्ता संस्था के संरक्षक चंद्रगुप्त विक्रम,इं एम सी गुप्ता, हरीश मित्तल ने भी इस अवसर पर अग्रवाल समाज द्वारा समाज हित में किये जाने वाले कार्यों से अवगत कराया। मुख्य वक्ता एवं अखिल भारतीय सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल ने जयपुर मे संपन्न अग्रकुम्भ के सुखद परिणामो से अवगत कराया। समारोह में पधारे सभी अतिथियों का प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल तथा अन्य पदाधिकारियो ने पुष्पहारो से स्वागत किया।समारोह में देवभूमि उत्तराखंड के गायक कलाकार पीयूष निगम, संदीप अग्रवाल,मनीषा आले, प्रीति रावत ने महाराजा अग्रसेन जी के जीवन दर्शन पर अनेक मनोहारी भजन प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी गंगा बिशन,लच्छू गुप्ता ने एक शाम महाराजा अग्रसेन के नाम के सभी कलाकारो द्वारा संचालित प्रस्तुत जीवंत कला की भूरि भूरि सराहना की। इस अवसर पर इं एम सी गुप्ता,निशू सिंघल तथा अनुज सिंघल सी ए के संयोजन में अग्रकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी के जीवन दर्शन पर प्रश्नोत्तरी में चालीस से भी अधिक बच्चों ने सहभागिता कर पुरुस्कार प्राप्त किया। समारोह में एक बालिका जिसने अग्रकुल शिरोमणि अग्रसेन जी का स्वरूप धारण किया था समारोह का आकर्षण का केंद्र बनी थी। समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता विनय गोयल, एडवोकेट नरेश मित्तल, लच्छू गुप्ता, विजय लक्ष्मी अग्रवाल ने भी संबोधित कर संस्था की सराहना की। इस अवसर पर डॉ एम एस अंसारी, वरि० एडवोकेट तथा उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नरेश मित्तल,संजीव अग्रवाल,पी के गोयल, प़कज गुप्ता, विजयलक्ष्मी अग्रवाल, एडवोकेट सुशील अग्रवाल, धनप्रकाश गोयल, मोती दीवान,पार्षद राकेश पंडित, फतेह चंद गर्ग, दीपक गुप्ता, एडवोकेट राजकुमार तिवारी, सूरज प्रकाश अग्रवाल,हितेंद्र सक्सेना,अरविंद ,निर्मल दीवान, डैजी मित्तल,अरविंद रौथान,अनुज जैन,बिजेंद्र बंसल, करम सिंह,डा शिल्पा आदि उपस्थित रहे।
समारोह का संचालन प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने किया।