भाजपा नेता के घर से चोरी की राइफल के साथ दो शातिर गिरफ्तार

0
351

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप पुलिस ने भाजपा नेता के घर से चोरी हुई लाइसेंसी राइफल बरामद कर दो शातिर गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने आवास विकास पुलिस चौकी में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि भाजपा नेता किरन सरदार पुत्र नकुल सरदार निवासी वार्ड 3 थाना ट्राजिट कैंप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 नवंबर 23 की रात घर से लाईसेन्सी 315 बोर रायफल अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि राइफल चोरी के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देशन व एसपी सिटी के पर्यवेक्षण में सीओ सिटी अनुषा बडोला और इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस चोरों तक पहुंची और दो को थाना दिनेशपुर क्षेत्र रामबाग के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ पर दोनों ने अपना नाम मिथुन कुमार निवासी मालधन चैड नंबर 8 थाना रामनगर जिला नैनीताल हाल निवासी रामबाग दिनेशपुर, दिलीप राय निवासी रामबाग दिनेशपुर थाना दिनेशपुर बताया । एसपी सिटी के मुताबिक लाईसेन्सी 315 बोर राइफल दिलीप राय के घर से बरामद की। उन्होंने बताया कि राइफल दीपक ने मिथुन के घर से चोरी कर ली थी। पुलिस ने दोनों के अभियोग में धारा 457, 411, 34 भा.द.वि. कर बढोत्तरी की। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया और जहां से जेल भेज दिया। टीम में एसआई प्रदीप पंत,एसआई धीरज टम्टा, दिनेश चन्द्र, राकेश खेतवाल आदि शामिल रहे।