उत्तराखण्ड

बिजली गिरने से 30 से ज्यादा भेड़-बकरियों की मौत

उत्तरकाशी। मोरी ब्लाक के चांगसिल बुग्याल में आकाशीय बिजली गिरने से 30 से ज्यादा भेड़-बकरियों के मरने की सूचना है। वाइल्ड लाइफ सेंचुरी क्षेत्र के भीतरी गांव के ग्रामीणों की भेड़ बकरियां आजकल चुगान पर बुग्याल क्षेत्र में हैं। भीतरी गांव के प्रधान राजीव कुंवर ने इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी। यह घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेज दी है। तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि राजस्व उप निरीक्षक को मौके पर भेज दिया है। जोकि मौके पर जाकर जांच पड़ताल करेगा।

Related Articles

Back to top button