अवैध रूप से संचालित स्कूल वाहनों के खिलाफ की जाए कार्यवाई: सचिन गुप्ता

0
145

देहरादून 07 अक्टूबर। उत्तराखण्ड स्कूल वैन एसोसिएशन ने प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता के नेतृत्व में देहरादून संभागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी से मुलाकात की और परमिट धारकों व नियमों का उल्लंघन करने वाले प्राइवेट नंबर पर स्कूल वाहन चलाने वाले चालकों पर सख्ती करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा। सचिन गुप्ता ने कहा कि अदर परमिट स्कूल वाहन जैसे (प्राइवेट वाहन रूट परमिट, टाटा मैजिक,सुपरो,ई रिक्शा आदि)मे बच्चो को स्कूल छोड़ने व ले जाने का कार्य किया जा रहा है,जिसमे बच्चो की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नही है,और न ही परिवहन विभाग गाइडलाइंस के अनुसार स्कूल कैब मानको का पालन किया जा रहा है। पूर्व में भी उक्त विषय आपके संज्ञान में लाया गया परंतु इन पर कोई कार्रवाई नही की गयी। जहां एक ओर सरकारी नियमों की अनदेखी इनके द्वारा की जाती है वही इनके पुलिस वेरीफिकेशन न होने के कारण बच्चो के साथ अप्रिय /अश्लील घटना होने की सम्भावना भी बड जाती है। कुछ दिन पूर्व एक बालिका के साथ जो अश्लील हरकत एक ड्राइवर द्वारा की गई वो भी अदर परमिट(supro) वाहन चालक निकला। उत्तराखण्ड स्कूल वैन ऐशो• उक्त घटना की कड़ी निंदा करता है। सचिन गुप्ता ने आरटीओ देहरादून से मांग की है कि स्कूल के बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले व नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर विभाग सख्ती से कार्यवाही करे। यदि विभाग द्वारा हमारी मांग पर कार्रवाही नहीं करता है, तो मजबूरन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ेगा,जिसकी समस्त जिम्मेदारी परिवहन विभाग की होगी।