फैक्टरी मजदूरों पर अज्ञात लोगों ने किया हमला आधा दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रैफर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच पडताल, हमलावरोें की तलाश

0
118

शामली। इंडस्ट्रीयल एरिया में धूपबत्ती की फैक्टरी में कार्यरत कुछ मजदूरों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया, हमले में आधा दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही फैक्टरी के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने घायल कर्मचारियों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार शहर के कंडेला स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में धूपबत्ती बनाने की एक फैक्टरी में कुछ मजदूर काम करते हैं। बताया जाता है कि गत दिवस कुछ लोग फैक्टरी में पहुंचे तथा मजदूरों को बाहर बुलाया। जैसे ही मजदूर फैक्टरी से बाहर आए तभी उक्त लोगों ने उनके साथ गाली गलौच शुरू कर दी, जब मजदूरों ने विरोध किया तो हमलावरों ने उन पर लाठी, डंडों व धारदार हथियारों से हमला बोल दिया जिसमें करीब आधा दर्जन मजदूर लहुलुहान हो गए। शोर शराबा होने फैक्टरी के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे जिन्हें देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। कर्मचारियों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा आनन-फानन में सभी घायल मजदूरों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय भिजवाया। हमले में घायल एक मजदूर के साथी सोनू ने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें बाहर बुलाया था, जब वे बाहर पहुंचे तो करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। वहीं हमले में चार घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच पडताल करते हुए हमलावरों की तलाश में जुट गयी है।

रिर्पोट: सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।