पिथौरागढ़ 02 अक्टूबर । मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा के तहत जनपद के नगर निकाय एवं विकासखंड स्तर पर बड़े कार्यक्रमो का आयोजन कर घरों से एकत्रित की गयी मिट्टी व चावलों को मिलाया गया तथा एक बढे कलश में रखा गया! वहीं वीरों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया!
इन मिट्टी और चावल मिले कलशो को नगर निकायों एवं विकास खण्ड स्तर से शासन द्वारा निर्धारित तिथियों में प्रदेश के मुख्यालय ले जाया जायेगा तथा वहां से नई दिल्ली के लिए रवाना किया जायेगा! इन मिट्टी व चावल के मिश्रण से नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर वीरों के सम्मान में अमृत वाटिका एवं शहीद स्मारक की स्थापना की जायेगी!