उत्तराखण्डधर्म-कर्म

श्री अभय मठ में भोले ने भक्तों को दिए बाबा बर्फानी की जटा में गंगा स्वरुप दर्शन।

देहरादून 01अगस्त। लक्ष्मण चौक स्थित श्री अभय मठ में श्री शंकरेश्वर महादेव पर जलाभिषेक के लिए आज सावन के तीसरे सोमवार को भी भक्तों की बहुत बड़ी कतारें मंदिर में लगी रही। आज संध्या के समय श्री दिगंबर राजेश पुरी जी द्वारा श्री शंकरेशवर महादेव का बाबा बर्फानी की जटा में

मां गंगा स्वरूप में बहुत अद्भुत श्रंगार किया गया जिसको देखने के लिए भी श्रद्धालु बहुत उत्साहित नजर आए। श्रृंगार के बाद श्रृंगार आरती की गई, श्रृंगार आरती में अभय मठ महिला मंडल एवं स्थानीय श्रद्धालु बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आरती के पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। आज के श्रृंगार और प्रसाद के दानकर्ता है श्रीमती भावना-मनीष जैन दिल्ली वाले और तकनीकी सहयोग गीता-दीपक गर्ग (शिवा सेनेटरी) एवम् परिवार।

Related Articles

Back to top button