Uncategorized

दो मोबाइल लूट के आरोपी दबोचे

देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में टप्पेबाजों का आतंक बरकार है। जिससे लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर है। दून में मोबाइल लूट कर भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सप्त सरोवर रोड भूपतवाला हरिद्वार निवासी अमित सिंह ने रायवाला थाना पुलिस को सूचना दी कि वह सप्तऋषि घाट हरिपुर कलां की तरफ जा रहा था तभी मोटरसाईकिल सवार दो युवक वहां पर आये और उसके हाथ से उसका मोबाइल फोन लूटकर भाग गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया। जिसके कुछ देर बाद ही पुलिस ने मोबाईल लूटकर भाग रहे दो युवकों को लूटे गये मोबाइल के साथ पकड लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम संदीप मिश्रा पुत्र तोताराम व प्रथम अरोडा पुत्र विशाल अरोडा दोनो निवासी प्रेमविहार चैक हरिपुर कलां बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button